समाचारआधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए विशेष कैंप का...

आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए विशेष कैंप का आयोजन ,मिर्जापुर



सभी मतदेय स्थलो पर 07 अगस्त 2022 एवं 21 अगस्त 2022 रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन

मीरजापुर 20 जुलाई 2022- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओ से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि बूथ लेबल अधिकारियो द्वारा घर-घर भ्रमण कर मतदाताओ को आधार नम्बर एकत्र करने तथा अपने आवेदन पत्र फार्म 6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओ से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार एवं दिनांक 21 अगस्त 2022 रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलो पर आयोजित किया जायेगा। उन्होने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित तिथियो पर आयोजित होने वाले विशेष कैम्प दिवस पर आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु प्रत्येक मतदेय स्थलो पर समुचित संख्या फार्म 6बी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि इन फार्मो की कमी न होने पाये। यदि विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम, मतदाता सूची में शामिल/बिलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाय तथा सम्बन्धित फार्माे को भरने में उसकी सहायता की जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं