आधा दर्जन लेखपालों के खिलाफ चुनार थाने में मुकदमा दर्ज,मिर्जापुर

64

बीते मंगलवार को लेखपाल सुजीत मौर्य को पकड़ने गई एंटी करप्शन की टीम पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ चुनार थाना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आधा दर्जन लेखपाल जिसमें सुजीत मौर्य विजय सिंह अजय श्रीवास्तव अजय मिश्रा रमेश तिवारी राजेश भारती और सुजीत मौर्य के पिता राम निहाल मौर्य के अलावा पांच छ लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा कायम किया गया है ।बताया गया है कि घूसकांड मामले में लेखपाल सुजीत की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम से हाता पाई मारपीट कर पकड़े गए लेखपाल को छुड़ाने के चक्कर में उपरोक्त संपूर्ण घटना घटित हुई थी।