समाचारआधी तूफान से पोल उखड़े,आपूर्ति बाधित*-MIRZAPUR

आधी तूफान से पोल उखड़े,आपूर्ति बाधित*-MIRZAPUR

मड़िहान
खुटारी गांव में थर्टीथ्री हाईटेंशन के पोल तार टूट कर गिरने से मड़िहान क़स्बा,तहसील व दीपनगर विद्युत उपकेन्द्र से दर्जनों गाँवो की सप्लाई बंद
शनिवार दोपहर बाद अचानक हलकी वारिस के साथ आंधी तूफान में गुरुदेवनगर विद्युत् केंद्र से मड़िहान उपकेन्द्र के लिए तैतीस हजार बोल्टेज सप्लाई के पोल व तार खुटारी गांव के सामने टूट कर गिर गया।हाईटेंशन विद्युत सप्लाई बंद होने से मड़िहान तहसील क्षेत्र के लगभग सवा सौ गांव की आपूर्ति ठप हो गयी।जूनियर इंजिनियर विजयकुमार यादव ने बताया कि पोल तार सही कराने के लिए लाइनमैन व कर्मचारियों को लगाया गया है।
जमुई में जयचंद व कुमार के घर पर लिप्टस का पेड़ गिर जाने से खपरैल समेत घर में रखा सामान की क्षति हुई है। खुटारी गांव निवासी कृपाशंकर के घर पर हाईटेंशन तार गिर गया।संयोग था कि विद्युतआपूर्ति बंद था।कलवारी खुटारी जमुई घोरथरा जुड़िया बगहवा रैकरा आदि गाँवो में आंधी तूफान से टीनशेड व खपरैल आदि की छति हुई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं