समाचारआनलाइन आवेदन निःशुल्क किया जा रहा है- लैण्डेसा

आनलाइन आवेदन निःशुल्क किया जा रहा है- लैण्डेसा

ब्यूरो, मिर्जापुर। लैण्डेसा के सहयोग के लिए जिले के सीडीओ आफिस, विकास भवन के कमरा संख्या 31 मे महिला सहायता केन्द्र का उद्घाटन जुलाई 2016 मे किया था । इस केन्द्र पर लैण्डेसा के वर्कर लगातार समाज कल्याण से जुडी योजनाओ का लाभ महिलाओ को दिलाने के लिए तत्पर बैठे है। यहा विधवा, वृद्धा, विकलांग व अन्य सेवाओ का लाभ दिलाने के लिए आनलाइन आवेदन निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही उन्हे इसका लाभ दिलाने के लिए पूरी जानकारी भी दी जा रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 1600 से अधिक महिला को महिला सहायता केन्द्र के द्वारा आनलाईन आवेदन करके उन्हे समाज कल्याण योजनाओ का लाभ दिलाने मे उनकी भरपूर मदद की गई है। गुप्ता ने बताया कि वर्तमान सीडीओ भी लैण्डेसा के सहयोग के लिए तत्पर है और समय समय पर उनका आशीर्वाद भी मिलता रहता है। उन्होने जनपद की ऐसी महिला से अपील किया है कि वे समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए विकास भवन के कमरा संख्या 31 मे बने महिला सहायता केन्द्र का लाभ उठा सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं