मिर्ज़ापुर हलिया थाना क्षेत्र ग्राम परसिया खुर्द में आपसी रंजिश के चलते गर्भवती भैस को जहर देकर मारने का आरोप गणेश ने हलिया थाने पर पत्र के माध्यम से सुचना दिया ।तहरीर में अज्ञात लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कुछ नामजद लोगो के ऊपर भी शंका जाहिर किया गया था ।तहरीर के मुताबिक दो भैसों को जहर दिया गया था जिसमे एक की मौत हो गई दूसरी भैस की मृत्यु इलाज के उपरान्त हो गयी जिससे गरीब किसान के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा |घटना के 14 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है ।पीड़ित किसान के परिजनों ने मांग किया है की जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो चूँकि प्रार्थी की आर्थिक स्थिति ठीक नही है,सरकारी सहायता नही मिलेगी तो परिवार आर्थिक बोझ के तले दब जाएगा ।
आपसी रंजिश के चलते गर्भवती भैस को जहर देकर मारने का आरोप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5