समाचारआमघाट पर अब नहीं लगेगा जाम एक अगस्त से ओवर ब्रिज का...

आमघाट पर अब नहीं लगेगा जाम एक अगस्त से ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाएगा शुरू ,मिर्जापुर

आमघाट रेलवे क्रासिंग पर जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा ।

01 अगस्त 2023 से होगा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का शुभारंभ।

माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया आमघाट पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण स्थल का निरीक्षण।


विधायक मझवा डा० विनोद बिन्द व जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह भी रहे मौजूद। काफी अर्से से इलाके के लोगों की मांग थी कि आम घाट पर लग रहे जाम से निजात पाने के लिए ओवरब्रिज की नितांत आवश्यकता बताई जा रही थी ऐसे में ओवर ब्रिज के निर्माण तिथि घोषित होने के बाद आम जनमानस में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।
चुनार पडरी आमघाट मिर्जापुर आने जाने वाले लोगों का समय अब और भी ज्यादा बचने लगेगा।

इलाके के लोगों ने बताया कि फोर व्हीलर टू व्हीलर और बड़ी ट्रक भी आसानी से ओवरब्रिज के माध्यम से गंतव्य तक पहुंच पाएगा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास की सराहना लोक करते दिख रहे हैं जनपद मिर्जापुर में निरंतर आम


जनमानस की मांग को पूरा करती भारतीय जनता पार्टी की सरकार खास तौर पर केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से अब लोगों की मुरादें पूरी होने लगी।
मंत्री नें उपस्थित लोगो से कहा कि 60.07 करोड़़ की लागत से बनने वाले यह उपरगामी सेमु आगामी 01 अगस्त 2023 से पुल निर्माण का कार्य प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया जायेगा जो 31 मार्च 2024 सेतु पूर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने कहा कि इस पुल के निर्माण से जनपद मीरजापुर व आस पास के आने जाने वालंे लोगो को रेलेवे का्रसिंग बन्द होने से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा व काफी समय की बचत होगी। उन्होने बताया कि रेल उपरगामी सेतु का पहंुच मार्ग पुल के निर्माण के साथ ही किया जायेगा। ताकि निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराकर जनता को समर्पित किया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डाॉ एस पी पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान, जिला महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल, अभिषेक पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, राजेश मौर्य, भगवान दास प्रजापति, स्थानीय ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं