समाचारआमिक्रान वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये करे बेहतर तैयारी

आमिक्रान वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये करे बेहतर तैयारी


शीत लहर व ठंड के दृष्टिगत सभी नगर पालिकाओ में रैन बसेरो को सुसज्जित कर करे संचालित

जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियो से निरीक्षण कराते हुये स्वयं करे निरीक्षण -मुख्य सचिव
गौ आश्रय स्थलो में ही रखे जाये गौवंश, खुले में न करे विचरण

प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना को शत प्रतिशत प्राप्त आवेदनो का सेक्शन कर फुटपाथ व फेरी लगाने वालें को करे लाभान्वित

प्रदेश के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की समीक्षा के दौरान
प्रदेश के जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो को दिया निर्देश

मीरजापुर 06 दिसम्बर, 2021/ प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज सांय 05 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक कर शासन के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। मीरजापुर के एन0आई0सी0 मण्डडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर निदेशक स्वास्थ के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित होकर अपने-अपने से सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुये सभी नगर पालिका व नंगर पंचायतो में आवश्यकतानुसार रैन बसेरे बनाये जाय तथा रैन बसेरो को सुसज्जित करते हुये बनाये तथा उसमें गद्दा, रजाई, तकिया, पेयजल आदि की व्यवस्थाये उपलब्ध करायी जाये। रैन बसेरो को स्वयं जिलाधिकारी एक बार निरीक्षण अवश्य कर ले तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियो से व्यवस्थाओ को बनाये रखने के लिये समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी कहा कि गरीब, असहाय व्यक्तियो को ठंड के बचाव के लिये कम्बल व गरम कपड़े भी वितरण करना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि कतिपय जनपदो में पशुओ के खुले में विचरण करने की शिकायते प्राप्त हो रही है सभी जिलाधिकारी व नगर आयुक्त यह सुनिश्चित करे कि पशु खुले में विचरण न करें, खुले में विचरण करने वाले पशुओ को तत्काल गौ आश्रय स्थलो में पहुॅचाया जाय ताकि किसानो को भी किसी प्रकार का नुकसान न होने पाये। उन्होने कहा कि ज्ञापन देने वाले व धरना प्रदर्शन करने वाले लोगो से वार्ता करते हुये उनकी समस्याओ का निस्तारण कराया जाय यदि उनकी मांग सही नही है तो उन्हे समझा बुझाकर धरना प्रर्दशन को समाप्त कराया जाय। आॅमिक्रान वायरस संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत अभी जनपदो में बेहतर तैयार कर ली जाय तथा उसके बचाव व सावधानियों के लिये लोगो में जन जागरूकता कर प्रचार प्रसार किया जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्व में लगाये गये सभी आक्सीजन गैस प्लांटो का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिलाधिकारी स्वयं कर ले तथा यह सुनिश्चित करे कि सभी प्लांट चालू स्थिति में रहे। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जिन्हे प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया गया उन्हे निर्धारित समय पर द्वितीय डोज तथा अवशेष बचे लोगो को शत प्रतिशत प्रथम डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाय। गाॅव में निगरानी समितियो को सक्रिय करते हुये उन्हे भरपूर उपयोग मे लाया जाय। उन्होने कहा कि बाजारो में सरसो के तेल के मिलावटी होने की सूचनाये प्राप्त हो रही है सघन चेकिंग अभियान चलाते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि कही भी मिलावट व जमाखोरी न होने पाये ऐसे लोगो के विरूद्ध सशक्त कार्यवाही की जाय। कर्मचारियो के प्रमोशन, ए0सी0पी0, ग्रेच्युटी, पेंशन सहित यदि किसी प्रकार का देयक लम्बित हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर दे दिया जाय। नगर विकास एव डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वानिधि योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत बैंको से सेक्शन कराते हुये अवशेष सभी फुटपाथ व फेरी वेंडरो से आवेदन प्राप्त करते हुये उन्हे योजना से लाभान्वित किया जाय। आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक की सीमा तक जिन अस्पतालो के द्वारा मरीजो के उपचारोपरान्त भुगतान लम्बित है तत्काल भुगतान करा दिया जाय। उन्होने धान क्रय केन्द्रो को सक्रिय करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष किसानो के धान को पूरी पारदर्शिता के क्रय करने के निर्देश देने के साथ ही शासन की प्राथमिकता वाले जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओ का बिन्दुवार समीक्षा की तथा समय रहते लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं