नई जिला कार्यकारिणी के विषय में हुई मैराथन चर्चा
14 अगस्त को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के संकल्प तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए मिर्जापुर से सैकड़ों की संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने का किया आह्वान
मीरजापुर। आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय भरूहना पर संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी0 सिंह ने किया , तथा बैठक का संचालन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह गहरवार जी ने किया । बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तथा आम आदमी पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी के विषय में मैराथन चर्चा किया गया। जिसमें मिर्जापुर की जिला
कार्यकारिणी को अंतिम रूप देते हुए सभी सदस्यों की सहमति से नई कमेटी का गठन करके इसकी स्वीकृति के लिए प्रदेश कमेटी एवं प्रांतीय कमेटी को भेजने का प्रस्ताव पास हुआ। आगामी 14 अगस्त को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकाले
जाने वाले विशाल संकल्प तिरंगा यात्रा में मिर्जापुर जनपद से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर संकल्प यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। आम आदमी पार्टी को मिर्जापुर जनपद में अधिक सक्रिय रूप से मजबूत बनाने के लिए नए और पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक नई जिला कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रोफेसर
बी0 सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा एक सप्ताह में कर दी जाएगी । जिला कार्यकारिणी में मिर्जापुर के पांचों विधानसभा 12 ब्लॉक तीन नगर पालिका एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधि को सम्मिलित करने का कार्य किया जाएगा। पुराने और नए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एक मजबूत जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। बैठक को
संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के पूर्व प्रत्याशी आम आदमी पार्टी एवं वरिष्ठ नेता सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों को लेकर तथा मणिपुर की घटना तथा दिल्ली में मनमाना अध्यादेश लाकर चुनी हुई सरकार को कार्य करने से रोकने का कुचक्र रखने वाले इस हिटलरवादी सरकार को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी को पूरे
प्रदेश के साथ मिर्जापुर जनपद में भी प्रत्येक विधानसभा और ब्लॉक और नगर बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बहुत परिश्रम करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार की नीतियों के खिलाफ देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी तथा हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आवाज बुलंद कर रहे हैं । इस आवाज को इंडिया गठबंधन का भी साथ मिल रहा है । उन्होंने 14 अगस्त को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के संकल्प तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मिर्जापुर से सैकड़ों की संख्या में तिरंगा यात्रा में
शामिल होने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट , चौधरी रमेश सिंह, संजय कुमार गुप्ता, आनंद कुमार , आजाद, अजीत कुमार सिंह, गुड्डू राइन, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद कैश, आनंद कुमार सिंह , धवल
सिंह, राकेश उपाध्याय, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद यासीन
,भोलानाथ बियार, रामबाबू यादव, नगर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी विनोद कुमार इत्यादि नेतागण उपस्थित रहे।