समाचारआम जनता की समस्याओं को सुना -अनुप्रिया पटेल

आम जनता की समस्याओं को सुना -अनुप्रिया पटेल

9453821310- आज 01 अक्टूबर 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने लालगंज हलिया ब्लाक के विभिन्न ग्राम सभाओं तुलसी, ड्रमण्डगंज, हथेडा, असमानपट्टी, करौंदी, उसरी खम्हरिया, बरकछ, चपला, दुबार बजार में जन चैपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना तथा हलिया विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित औषधि वृक्ष वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर औषधि वृक्ष का ग्राम वासियों को वितरण किया केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का पुराना सम्बन्ध है पृथ्वी को सुरक्षित हरा भरा संतुलित जीवन के लिए औषधि वृक्षों का वृक्षारोपण जरूरी है। ग्राम तुलसीपुर निवासी शियाराम मौर्य ग्राम असमान पट्टी निवासी दिलीप पटेल के घर जाकर शिष्टाचार भेंट मुलाकात की। करौंदी ग्राम सभा में आयोजित जन चैपाल मेें केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आम जनता की समस्याओं को सुना केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आम ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, शौचालय निर्माण गरीब ग्राम वासियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन में किसी भी प्रकार की समस्यायें आ रही है तो बताये उनका अतिशीघ्र निस्तारण किया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का उद्देश्य एक ही है आम गरीब जनता के जीवन में बदलाव कैसे आये किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार उपज का मूल्य बढाने का काम आप की सरकार कर रहीं है| पिछली सरकारों की योजनाये धरातल पर नहीं देती थी आज वर्तमान में केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाये धरातल पर दिखाई दे रही हैं |आम गरीब जनता उसका लाभ उठा रही है। मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, उपजिलाधिकारी लालगंज, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह , रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, तुलसी दास पाल, लाल बहादुर सिंह , रामलौटन बिन्द, उदय पटेल, पप्पू पटेल, गुलाब बहादुर, जनार्दन कोल, सुरेश बिन्द, घनश्याम, अमरजीत सिंह, शियाराम मौर्य, लौकुश प्रधान, दिलीप पटेल, शिवपूजन सिंह, रामनरेश सिंह, नरायन कोल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं