समाचारआम दर्शनार्थियों के लिए खुला माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर ।

आम दर्शनार्थियों के लिए खुला माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर ।


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

विन्ध्याचल , मीरजापुर । प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में में ढील देने के पश्चात पण्डासमाज ने माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर को भी आम दर्शनार्थियों के लिए बारह घण्टे प्रतिदिन खोलने का निर्णय लिया है । प्रदेश सरकार ने जून महीने की पहली तारीख से दुकान इत्यादि खुलने का समय सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक सुनिश्चित किया है इसी के दृष्टिगत पण्डासमाज ने एक दिन पूर्व 31 मई से ही सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक आम दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर खोले जाने का निर्णय लिया है । यही नियम अन्य प्रमुख काली खोह व अष्टभुजा मन्दिरो के लिए भी लागू होगा । दरअसल कोरोना कर्फ्यू में मन्दिरो को बंद किये जाने के पश्चात भी हजारों दर्शनार्थी प्रतिदिन विन्ध्य दरबार मे आते रहें है । विन्ध्यक्षेत्र में प्रवेश के पश्चात भी मन्दिर की सीढ़ियां भी नही स्पर्श करने से काफी पीड़ा में दर्शनार्थी वापस जाते दिखाई देते थे । आम दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर खोले जाने से न केवल आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्रसन्नता मिलेगी अपितु स्थानीयों को भी रोजी रोटी में उतपन्न बाधा से मुक्ति मिलने के आसार दिखाई देने लगे है । लोगो मे काफी हर्ष का माहौल देखा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं