समाचारआयुक्त ने कहा कि रेलवे विभाग पुलों के नीचे रास्तों से पानी...

आयुक्त ने कहा कि रेलवे विभाग पुलों के नीचे रास्तों से पानी हटाने के लिये व्यवस्था करें-MIRZAPUR

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है पर्यटन क्षेत्रों समेकित विकास -मण्डलायुक्त

मीरजापरु, 26 सितम्बर, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मीरजापुर के पर्यटन क्षेत्रों के विकास के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, लखनउ व वाराणसी से आये पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विन्ध्याचल में लगने वाले दोनों नवरात्र मेला के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा, घाटों व अन्य क्षेत्र में समुचित शौचलाय की व्यवस्था, विन्ध्याचल के गलियों व घाटों के साढियों की सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिय उपयुक्त स्थान, सुरक्षा व्यवस्था, नहाते समय किसी अप्रिय घटाना घटिन न होने पाये इसके लिये पर्याप्त मात्रा में मोटर वोट, जन पुलिस तथा रेलवे पुलों के नीचे पानी की निकासी ताकि आवागमन की सुविधा सुचारू हो सके पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि रेलवे विभाग पुलों के नीचे रास्तों से पानी हटाने के लिये व्यवस्था करें यदि आवश्यकता हो तो आयुक्त स्तर से रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी पत्राचार किया जाये। आयुक्त ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विन्ध्याचल क्षेत्र व मीरजापुर के पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिये कटिवद्ध है तथा उनके प्राथमिकताओं में है। इस दौरान बैठक में उपस्थित जनपद गणमान्य नागरिकों स स्व्च्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा भी अपना सुझाव दिया गया। आयुक्त् ने कहा कि विन्ध्साचल के विकास के दौरान पुरानी व नइ्र्र वीआईपी मार्ग तथा विन्ध्याचल से कम से कम बथुआ तिराहे तक रोड के डिवाइडर पर लाटिंग की व्यवस्था करायी जाये। यह भी सुझाव दिया गया कि विन्ध्याचल व मीरजापुर के घाटों पर विभिन्न दक्षिणी कलाकृतियों से चित्र बनाये गये हैं उन पर लिलषा जाये कि कौन कलाकृति किसी शैली व भाषा में गनायी गयी है जिससे आने वाले यात्रियों को उसके बारे में जानकारी हो सके। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न पषर््टन फाल, बडे-बडे बन्धों / डैमों पर पर्यटन की सुविधायें मुहैया करायी जाये। मेला के दौरान भीड नियंत्रण करने के लिये कार्ययोजना बनायी जाये। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि फोर लेन पर बनने वाले डिवाइडर पर सुन्दर व आकषर््ाक पौधों का वृक्षारोपण किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि गंगा के घाटों पर कम से कम चार मोटर वोट की आवश्यकता होगी ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कालीखोह मंदिर के उपर व अष्टभुजा के बीच पहाडी पर रैन बसेरा बनाने पर भी चर्चा की गयी। लखनउ से आये पर्यटन विभाग व ए0एन0बी0इंटरप्राइजेज के आशी श्रीवास्तव ने सभी के सुझाओं को नोट किया तथा कहा कि दिये गये सुझाओं पर कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, गनर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, व अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं