आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एपेक्स के चौथे बीएएमएस सत्र का शुभारंभ

348


आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एपेक्स के चौथे बीएएमएस सत्र का शुभारंभ

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एवं हॉस्पिटल द्वारा चौथे बीएएमएस बैच सत्र 2021-22 के नवागंतुक छात्रों हेतु राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित एवं आयुष पाठ्यक्रमों हेतु उत्तरप्रदेश की नवसृजित विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन पर प्रथम व्यावसायिक वर्ष का 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो अवधेश कुमार सिंह, कुलपति महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद संकाय बीएचयू के प्राचार्य प्रो जेपी सिंह, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा दीप पृज्ज्वलित कर किया गया।
अपने संभाषण मे माननीय कुलपति ने समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पास कर प्रवेश लेने वाले छात्रों को आयुर्वेद की विशेषता को उल्लेखित करते हुए दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ आयुर्वेद का ज्ञान अर्जित कर इस प्राचीनतम चिकित्सीय विधा को प्रचलित करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही आयुष विश्व विद्यालय द्वारा परीक्षा नीतियों मे किए जाने प्रस्तावित बदलावों जैसे ऑनलाइन लिखित परीक्षा आदि से अवगत कराया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा उत्तरप्रदेश के समस्त आयुष महाविद्यालयों की प्रास्तावित संबद्धता केद्रीकृत आयुष विश्वविद्यालय से हो जाने एवं कॉलेज के मेधावी छात्रों मे स्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विषविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 51 हज़ार रूपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।