छानबे। छानबे क्षेत्र के ग्रामीणों को रेलवे टिकट आरक्षण कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा कई बार रेल प्रशासन से गैपुरा अथवा जिगना मे रेल टिकट आरक्षण केन्द्र खोलने की मांग किया लेकिन जनता की मांग पर गौर नही किया गया ।अब एक बार फिर मामला जोर पकड रहा है । मालूम हो क्षेत्र से काफी संख्या मे प्रति दिन मुम्बई कोलकाता दिल्लीः गुजरात गोवा पंजाब सहित अन्य महानगरों को लोग जाते हैं ।आरक्षण कराने के लिए मिर्जापुर इलाहाबाद विन्ध्याचल जाना पडता है जिससे समय व पैसा बर्बाद होता है । पार्वती देबी पाल सुरेश कुमार बिन्द रमाकांत के अलावा गिरधारी पाल ओंकार नाथ दुबे बसंतलाल बिंद हरषूदुबे राकेश मिश्र बबलू चौबे सहित का कई लोगों ने रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिगना अथवा गैपुरा मे आरक्षण केंद्र खोले जाने की मांग की है ।
होम समाचार