आरपीएफ मिर्जापुर ने साइबर कैफे से उपकरण व दस्तावेज किया जप्त, मिर्जापुर

35

बिग ब्रेकिंग मिर्जापुर
आरपीएफ की एक टीम रेलवे का टिकट बेचने वाले साइबर कैफे पर जांच के लिए पहुंची ।आरपीएफ ने टिकट बना रहे साइबर कैफे संचालक को लिया हिरासत में ।टिकट बनाने में प्रयोग की जाने वाली मॉनिटर सीपीयू लैपटॉप व मोबाइल भी टीम अपने साथ ले गई । आरपीएफ द्वारा बताया गया है कि काफी दिनों से टिकट बनाने का कार्य इस केंद्र से किया जा रहा था। आरपीएफ अधिकारी तेजतर्रार होने के साथ-साथ इनके इमानदारी के बारे में भी लोग सराहना करते हैं ।बताया गया है कि जब से आरपीएफ मिर्जापुर की जिम्मेदारी रजनीश ने लिया है तब से कई ऐसे लोगों के खिलाफ इनके द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है जो लोग रेलवे को चूना लगाने में सक्रिय रहे है।