
आज दिनांक 25.04.2022 को समय करीब 11.30 बजे थाना पड़री क्षेतांतर्गत आर्यव्रत बैंक हुरूंआ के सामने खड़ी ट्रक यूपी 63 एटी 7788 से मोटर साइकिल सं0- यूपी 63 एएच 1840 की टक्कर हो जाने से मोटर साइकिल चालक अनिल त्रिपाठी पुत्र नन्हकू व सवार हरिओम त्रिपाठी निवासीगण ग्राम खरहरा राजा थाना पड़री जनपद मीरजापुर घायल हो गये । सूचना पर थाना पड़री पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलो को इलाज हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर जरिये एम्बूलेन्स भेजा गया । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।