समाचारआलीशान तरीके से परिवहन करते दस लाख कीमत के अवैध गांजा के...

आलीशान तरीके से परिवहन करते दस लाख कीमत के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर मिर्जापुर में गिरफ्तार

*अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 02.05.2024 थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता 1.दीपक कुमार पुत्र स्व0सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब व 2.सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव आहूजा निवासी मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब बताया गया तथा इनोवा कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में अवैध गांजा होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा हुआ कुल 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-92/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार वाहन संख्याःPB10DC2222 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग गांजे का कारोबार काफी समय से करते आ रहे है । जिसके लिए हम लोग उड़ीसा प्रान्त के भुवनेश्वर शहर से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर पंजाब लाते है और पंजाब में बिक्री करने का काम करते है । गांजा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.दीपक कुमार पुत्र स्व0सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब, उम्र करीब-34 वर्ष ।
2.सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव निवासी मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब, उम्र करीब-28 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
• 30 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख)
• गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार वाहन संख्याःPB10DC2222.
• जामातलाशी से 02 अदद मोबाइल व ₹ 1850/- नगद ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-92/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
अहरौरा एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से, दिनांकः02.05.2024 को समय 14:30 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-बृजेश सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं