समाचारआवश्यकता हो तो जारी कराएं ईपास ,मिर्जापुर

आवश्यकता हो तो जारी कराएं ईपास ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर, 94 53 82 13 10
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए सरकारें ऑनलाइन पास निर्गत करने की सुविधा उपलब्ध कराई है इसमें वह लोग लाभान्वित हो सकते हैं जिनको अति आवश्यक। इमरजेंसी के लिए घर के बाहर निकलने की जरूरत हो रही है अभी तक पास प्राप्त करने के लिए लोगों को मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सिटी मजिस्ट्रेट के यहां लिखित अर्जी देनी पड़ती थी ।इस दौरान वहां भी काफी भीड़ इकट्ठा हो जाने के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था ।ऐसे में ऑनलाइन घर बैठे लोग आवेदन करके यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । बताते चलें कि सरकार के द्वारा पूर्णता लाक डाउन का सख्ती से पालन किए जाने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत सरकार घर बैठे ही लोगों को आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करा रही हैं ताकि लोग घरों के बाहर अनावश्यक बिल्कुल न निकले ।सरकार के द्वारा ईपास की सुविधा को अच्छी पहल माना जा रहा है।
लिंक पर जाकर लोग अपने फार्म को भरकर यह सुविधा ले सकते हैं।
http://164.100.68.164/upepass2/

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं