समाचारइंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण मझवां विधायिका द्वारा किया गया-MIRZAPUR

इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण मझवां विधायिका द्वारा किया गया-MIRZAPUR

9453821310-आज दिनांक 1 जून 2018 को ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता विकासखंड सिटी जनपद मिर्जापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मेन रोड से रामलाल के खेत तक इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण का उद्घाटन मझवां विधायिका सुचिष्मिता मौर्य द्वारा किया गया लोकार्पण के बाद विधाईका द्वारा प्रधान के आवास पर बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता हरीश चंद्र शुक्ला ने किया | उसके बाद ग्राम पंचायत में बने प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त होने की अग्रसर पर बन रहे इज्जत घर का भी निरीक्षण किया जिसे देख कर सभी कार्यों का जमकर तारीफ किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुनील तिवारी, सचिव अक्षैवर नाथ यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिटी रविकांत ओझा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत लालगंज विजय कुमार मौर्य, सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कौशलेंद्र राय, तरुण कुमार, b c मनीष पांडे आसपास के ग्राम प्रधान अनिल यादव अघवार , प्रधान राजापुर, प्रधान गोपालपुर शिवलोचन मौर्य, राम सागर शुक्ला,अजीत कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं