समाचारइटरनल ग्रेस चर्च, यीशू दरबार में हजारों भक्तों की मौजूदगी में मनाया...

इटरनल ग्रेस चर्च, यीशू दरबार में हजारों भक्तों की मौजूदगी में मनाया गया जन्मोत्सव




मिर्जापुर

इटरनल ग्रेस चर्च, यीशू दरबार में यीशु जन्मोत्सव समारोह रीवा रोड़ स्थित इंटरनल ग्रेस चर्च, यीशु दरबार, ग्रेस नगर, भुजवा चौकी मीरजापुर में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 सुबह 9 बजे से 2 बजे दोपहर तक यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन कोविड-19 के अनुपालन करते हुए किया गया | विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन मनाया गया |

इस समारोह के आयोजन में जनपद से सैकड़ों की संख्या में यीशु भक्तगणों ने हिस्सा लिया और प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना और आराधना किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन तथा प्रवचन और प्रार्थना का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारम्भ इटरनल ग्रेस चर्च के अध्यक्ष रेव्ह विजय कुमार के प्रार्थना द्वारा हुआ ।

मुख्य वक्ता डॉ. बेंजामिन जॉर्ज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आप सभी अवगत है कि प्रेम, दया और करुणा के आराध्य प्रतीक प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बड़े दिन का यह त्यौहार न केवल प्रभु यीशु मसीह के जन्म को स्मरण करने का पर्व होता है. बल्कि दुनिया भर के दुखियारो, असहायो, एवं वंचितों की मदद का सर्वव्यापी संबंध लेकर भी आता है | यह सन्देश है प्रेम और क्षमा का, जिसमे परमेश्वर का असीम प्रेम प्रभु यीशु मसीह के रूप में प्रकट होता है। संसार में रहते हुए भी स्वर्गीय सुख और आनन्द का अनुभव करने का तथा मानव स्वर्ग राज्य में अमर जीवन प्राप्त करने का परमेश्वर का उपकार है प्रभु यीशु मसीह |

इस अवसर पर इटरनल ग्रेस म्युजिक टीम के द्वारा भजन एवं गीत का भी कार्यक्रम हुआ और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बेंजामिन जॉर्ज है। इस कार्यक्रम का आयोजन इटरनल ग्रेस चर्च के तरफ से अनिश, रेनिल दासन, मनीष विश्वकर्मा, सुरेन्द्र,

अरुण पॉल. विन्नू पॉल, कालीचरण यादव, पर्वती मौर्य, दसरथ पाल ने मिलकर किया है।

(

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं