समाचारइतनी मात्रा में लहन मिलना आबकारी विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह-MIRZAPUR

इतनी मात्रा में लहन मिलना आबकारी विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह-MIRZAPUR

छानबे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समूह की सखियों ने आज दारू बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर विजयपुर के तीनपॉलिया क्षेत्र में लगभग 150 किलो लहन नष्ट किए समूह की सखियों की सूचना पर चौकी इंचार्ज गैपुरा योगेंद्र पांडये व पी आर वी 1075 की टीम भी मौके पर पहुंच गई जिससे दारू बनाने वालों में हड़कंप मच गया सर्वप्रथम समूह की सखियों ने अपने गांव सभा में गली चौराहे स्कूल बम्बा देबी आदि जगहों पर झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया इसके बाद दारू बनाने वालों के खिलाफ अभियान छोड़कर इसमें भी स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया ग्राम पंचायत में कुल 12 समूह संचालित हो रहे हैं जिसमें उजाला समूह के अध्यक्ष लक्ष्मीना व सुषमा सती की अर्चना सहेली की सुनीता तारा की प्रमिला चमेली की राजकुमारी शिव दुर्गा कि रुपमा मां दुलारी साधना गंगा उर्मिला देवी की सुलेखा आशा की सुममारि शारदा की जय देवी व शीतला की गीता देवी के अलावा सुषमा गीता कलावती सुनीता दुर्गावती चंद्रवती समेत सैकड़ों महिलाएं झाड़ू डंडा फरसा लेकर सफाई अभियान को चार चांद लगाएं उसके बाद दारु बनाने वालों की भी सफाई की जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर महिलाएं इस ढंग से रही तो दारू बनाने वालों पर अंकुश लगेगा ।परंतु कल आबकारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश अपनी टीम के साथ विजयपुर के तीन पौलिया में दबिश दिए थे परंतु न तो दारु मिली और न ही लहन मिला ।परंतु आज इतनी मात्रा में लहन मिलना आबकारी विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। जो छेत्र में चर्चा का विषय बना है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं