मीरजापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के दो छात्र राधिका खत्री एवं ऋषभ सिंह को इनरव्हील क्लब द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों इनरव्हील क्लब, मीरजापुर द्वारा रोटरी भवन लालडिग्गी में नगर के सभी प्रमुख विद्यालयों की एक प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें विभिन्न वर्गों के बच्चों ने एनवलप डेकोरेशन, ड्राइंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, मेंहदी में हिस्सा लिया था। राधिका खत्री ने एनवलप डेकोरेशन में प्रथम एवं ऋषभ सिंह ने बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी कौशिक ने बच्चों को बधाई दी।
इनरव्हील क्लब द्वारा राधिका एवं ऋषभ को मिला प्रथम पुरस्कार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5