बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा मिर्ज़ापुर के जिलाध्यक्ष- राहुल कुमार गुप्ता से खास मुलाकात में राहुल ने बताया की मुख्यमंत्री योगी से बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा यह मांग करती है की माननीय सुप्रीम कोर्ट के 24 फ़रवरी 2016,24 अगस्त 2016 एवम् 17 नवम्बर 2016 के सभी अन्तरिम आदेशो का पालन करे | राहुल कुमार गुप्ता ने बताया की टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हमलोगो ने बीजेपी कि सरकार लाने में प्रदेश के 3 लाख बीएड टीईटी पास लोगो ने पूर्ण सहयोग किया हमलोगो ने बीजेपी का इतना अधिक प्रचार शोशल मिडिया पर किया था जितना कि बीजेपी ने खुद नही किया होगा लेकिन सरकार बनने के बाद हमलोगो के लिये सरकार ने अभी तक कोई कदम नही उठाया जबकि हम लगातार सड़क से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करते आ रहे है लेकिन अभी भी योगी जी से पूरी उम्मीद है कि बीएड टीईटी वालो को जल्द से जल्द नियुक्ति देंगे| मैं एक चीज जनता हूँ 839 में याची लाभ पाये लोगो को चैन से तब तक नौकरी नही करने दूंगा जब तक 24 फ़रवरी 2016 तक के लोगो को नियुक्ति न मिल जाये – मैं इन लोगो को चैन से नौकरी नही करने दूँगा !
जब उनसे पूछा गया की बीजेपी का स्वस्थ भारत व स्वच्छ भारत पर आप के संगठन की क्या तैयारी है तो उनका कहना था की -आज हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना चाहिये कि अपने धरती माँ को स्वच्छ रखने के लिये हम अपने घरो के साथ रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन या किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा करकट डस्टबीन में ही डालेंगे और लोगो को इसके लिये प्रेरित भी करेंगे इसके साथ हि मित्रो हम संकल्प लेते है देश में व्याप्त हर प्रकार कि गन्दगी को प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा धीरे -धीरे इन गंदगियों को जलाकर नाश कर देगा ।
इन लोगो को चैन से नौकरी करने नही दूँगा- जिलाध्यक्ष
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5