समाचारखुले में मांस बेचने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही-मनोज जायसवाल

खुले में मांस बेचने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही-मनोज जायसवाल

नगर पालिका क्षेत्र मिर्जापुर में तेजी से विकास का कार्य कराया जाएगा । मनोज जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष के तल्ख तेवर को देखते हुए पालिका कर्मचारी संयमित, नियमित दिखाई देने लगे हैं । अध्यक्ष के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कई कर्मचारी को निलंबित कर देने से लेटलतीफ व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर वार्ड में एक समिति का गठन किया जा रहा है ।जिसके माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने में मदद ली जाएगी। खुले में व गैर कानूनी तरीके से मांस बेचने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया गया है ।इमामबाड़ा क्षेत्र में खुले में मांस बेचने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया गया है। इमामबाड़ा क्षेत्र में खुले में मांस बेचने वालों पर कार्यवाही की बात कही । कहा कि किसी दशा में नवरात्र के दिनों में नियमावली ताक पर रखकर मांस बेचने वालों की दुकान नहीं खुलेगी खास तौर पर इमामबाड़ा क्षेत्र में तो कतई नहीं। पानी लाइट व दोनों समय सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता पर रखा गया है ।GST लागू होने के बाद अभी तक रिसीविंग पुस्तिका मिर्ज़ापुर में ही नही अपितु पूरे प्रदेश की नगरपालिका में नहीं आ पाया है मनोज ने बताया की जल्दी ही आने के संभावना है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं