समाचारइमामबाड़ा तक की सड़कों को मंडलायुक्त ने जाकर देखा

इमामबाड़ा तक की सड़कों को मंडलायुक्त ने जाकर देखा


मण्डलायुक्त ने नगर को बेहतर सफाई व सड़को से मलबा हटाने का ई0ओ0 को दिया निर्देश

मण्डलायुक्त ने रात्रि में भ्रमण कर सड़को व सफाई व्यवस्था का लिया था जायजा

मीरजापुर 30 नवम्बर 2021- मण्डलायुक्त यांेगेश्वर राम मिश्र ने आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के साथ नगर के साफ-सफाई व्यवस्था एवं जल निगम के द्वारा पाईप डालने के बाद सड़को को दुरूस्त न करने तथा बीच-बीच में मलबा हटाने के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ओम प्रकाश उपस्थित रहें। सफाई व्यवस्था से खिन्न मण्डलायुक्त ने अधिशाषी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि आज ही रात्रि में टीम लगाकर सड़को के मध्य व किनारे रखे मिट्टी का मलबा व कूड़े का ढेर हटवाया जाय। उन्होने कहा कि लालडिग्गी से इमामबाड़ा तक के सड़को पर उनके द्वारा 29/30 नवम्बर की रात्रि में भ्रमण कर देखा गया। जिसमें बदहाल सड़को पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होने कहा कि सड़को से मलबा हटाकर आवागमन के योग्य बनाया जाय ताकि नगर में जाम की स्थिति न हो सकें। उन्होने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट स्वयं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर सफाई व्यवस्था एवं सड़को की मरम्मत की मानिटिरिंग करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि उनके द्वारा पुनः रात्रि में भ्रमण कर निरीक्षण किया जायेगा। यदि कही गंदगी या मलबा पड़ा हुआ पाया जाता हैं कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं