इर्तिका अहमद एवं लक्ष्य दुबे को एनसीसी में बेस्ट कैडेट का अवार्ड -MIRZAPUR

24

मिर्जापुर- सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के 2 छात्रों इर्तिका अहमद एवं लक्ष्य दुबे कक्षा 10 को एनसीसी में बेस्ट कैडेट का अवार्ड मिला तथा उन्हें ₹3500 की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है |