इलाज के दौरान आज दिनांक 30.12. 2019 को विशाल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु -MIRZAPUR

90

दिनांक 29.12. 2019 को थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरहदा में शिवचरण मौर्य पुत्र स्व0 कामता मौर्य के लड़के व उनकी पत्नी को भूत प्रेत की बात को लेकर विपक्षीगण रमेश, दिनेश पुत्रगण श्यामलाल आदि द्वारा गाली गलौज करना तथा मना करने पर मारा पीटा गया। जिससे वादी के लड़के विशाल को गंभीर चोट आई , इलाज के दौरान आज दिनांक 30.12. 2019 को विशाल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 179/ 19 धारा 304, ,323,504 आईपीसी पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।