आज दिनांक 24/4/2019 को इलाहाबाद बैंक का 155 वाँ स्थापना दिवस मंडलीय कार्यालय मिर्जापुर में बहुत धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। क्षेत्र की सभी शाखाओं में ग्राहक संगोष्ठी एवं सुचारु सजावट के द्वारा ग्राहकों का स्वागत किया गया ।मंडलीय कार्यालय में आयोजित आयोजन में मंडल प्रमुख उप महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बैंक की प्राथमिकता एवं उपलब्धियों का विवरण पेश किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन नवोदय के तहत इलाहाबाद बैंक ने कृषि ऋण एस० एम० एस० ई० लोन एवं रिटेल सेक्टर के लिए विशेष शाखाएं प्रारम्भ की है जहां ग्राहकों को त्वरित गति से ऋण का वितरण न्यूनतम समय ने किया जाता है | उन्होंने बैंक द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया जिसमें पी० सी० ए० से बाहर आने के बाद बैंक पूंजी बाजार से पूंजी संग्रहण करने जा रहा है| इस संगोष्ठी में शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया एवं अपने विचार प्रस्तुत किये |उक्त बैठक में पी० पी० एस० वोहरा मुख्य प्रबंधक ने बैंकिंग के बारे में बताया कि हमारे मंडल ने मार्च 2019 में 6000 .00 करोड़ का व्यापार किया| इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंकिंग के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी| बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने बैंक इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी |सुनील कुमार पांडे मुख्य प्रबंधक ने इलाहाबाद बैंक के 155 वर्षों के संघर्षपूर्ण चुनौतियों के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया |अंत में कमलेश कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |
इलाहाबाद बैंक का 155 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5