समाचारइलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक सी एच एस एस मल्लिकार्जुन राव का...

इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक सी एच एस एस मल्लिकार्जुन राव का आज मिर्जापुर में कार्यक्रम

700738400-मिर्जापुर इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी एच एस एस मल्लिकार्जुन राव का आज मिर्जापुर में मोहल्ला संपर्क कार्यक्रम के तहत जनपद में कई जगह भ्रमण का कार्यक्रम रहा| भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम गहिया विकासखंड कोन मिर्जापुर का भ्रमण किया |उसके पश्चात शिवाला महंत मोहल्ला में संपर्क कार्यक्रम में सहभाग करके महंत शिवाला शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में दी जा रही सेवाओं का भी निरीक्षण किया| एक सभा को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बैंक 1865 से उत्तर प्रदेश की पावन नगरी इलाहाबाद से सतत रूप से जनता की सेवा करता रहा है एवं संपूर्ण भारत में 3500 से अधिक शाखाएं सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिसमें से लगभग 60 परसेंट शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं मिर्जापुर मंडल इसमें मिर्जापुर एवं सोनभद्र में इलाहाबाद बैंक 72 शाखाएं एवं 386 ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है एमडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सभी लोगों का बैंक खाता खोला जा चुका है लेकिन कुछ लोगों से अपील किया कि यदि अभी भी खाता से कुछ लोग वंचित हो तो इसका अवश्य लाभ प्राप्त करें| रुपे एटीएम कार्ड/रुपे केसीसी कार्ड के द्वारा कृषकों को डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सुविधा पर भी प्रकाश डाला | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना का लाभ पर भी प्रकाश डालते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में स्थित बैंक शाखाओं के पते में सुधार करने की आवश्यकता है जिन जिन शाखाओं के पता के रूप में इलाहाबाद लिखा हो तो वहां बैंक का नाम यथास्थिति रहते हुए सिर्फ शाखा के पता को संशोधित करते हुए प्रयागराज लिखा जाएगा। एमडी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1000000 तक एवं स्टैंड अप इंडिया के तहत 1000000 से 100 लाख तक का ऋण प्राप्त करने की विधि भी बताई| साथ ही साथ कहा कि जनपद के सभी कृषक को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संतृप्त किया जा चुका है। डिजिटल बैंकिंग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उसके बारे में अवगत कराया ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर बल देते हुए चेकिंग की उपयोगिता सीमित करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान पीपीएस बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| इसमें सुनील कुमार पांडे ने भी अपनी भूमिका अदा की | एमडी के द्वारा मिर्जापुर एवं सोनभद्र के द्वारा किए जा रहे बैंकिंग व्यवस्था की सराहना की। वैसे मिर्जापुर जनपद में आने के पूर्व इलाहाबाद में एमपी के द्वारा ग्राम व मोहल्ला संपर्क योजना के कार्यक्रम का उद्घाटन किया जा चुका था |मिर्ज़ापुर में आज दिनांक 23/10/2018 को मिर्जापुर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भारत सरकार की योजनाओं को अमलीजामा रूप देने के लिए गांव-गांव मोहल्ला-मोहल्ला बैंक के सर्वोच्च शिखर के बड़े अधिकारी के द्वारा किए गए पहल की सराहना भी लोगों के द्वारा किया गया। बैंक के विलय पर भी उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय सर्वोपरि होते हैं | लेकिन फिलहाल अभी इसकी गुंजाइश नहीं के बराबर है। पत्रकार वार्ता के दौरान मलिकार्जुन राव ने बताया कि एनपीए को कम करने के लिए सरकार के द्वारा व बैंकों के द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इलाहाबाद बैंक यह उम्मीद करता है कि आगामी मार्च के पहले पहले लगभग 4000 करोड़ रुपए के एनपीए को रिकवर किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं