MIRZAPUR-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर स्कूल में-छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए स्कूल में नित्य अनेक कार्यक्रम बच्चो के लिए कराये जाते है जिसमे आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर स्कूल क्लास ५ के छात्रों को प्रोजेक्ट एयर से सम्बंधित चीजों को दिखाने के लिए हेवेल्स ग्लैक्सी शोरूम ले जाया गया बच्चों ने देखा और तमाम जानकारी भी प्राप्त किया |कई बच्चों ने नए प्रकार के विधुत उपकरण को भी देखा जो आधुनिक युग में महत्वपूर्ण माने जाते है, नयी टेक्नोलॉजी की तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामानो को देख बच्चे उत्साही दिखाई दिए |सामने इलेक्ट्रॉनक उपकरण को देख बच्चों के मन में सहज कई सवाल उठे जो छात्रों ने वहां उपस्थित टेक्नीशियन से पूछा और जवाब पाकर छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम के प्रति रुझान भी पैदा हुआ |
इलेक्ट्रॉनिक सामानो को देख बच्चे उत्साही-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5