MIRZAPUR-छानबे क्षेत्र के बिरोही गांव स्थित बीरभद्र मंदिर प्रांगण मे बीरभद्र सेवा समिति बिरोही द्वारा आयोजित नौ दिवसीय राम कथा के तीसरे दिन मंगलवार को बाल ब्यास आराधना देबी ने शिव विवाह के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि राम कथा औषधि है इसके सुनने मात्र से मनुष्य को उर्जा मिलती है ।और जीवन ब्यतीत करने की सीख भी मिलती है ।कलयुग मे राम नाम स्मरण से ही पाप नष्ट हो सकता है ।भक्तों से कहा कि कथा का श्रवण सही होना चाहिए ।शंकरजी ने सती को भगवान का कथा सुनाया तो उनका कष्ट बढ़ गया ।सती को शंकर जी को पाने के लिए काफी तपस्या करनी पडी़ थी ।कथा वाचिका बाल ब्यास ने अशोक वाटिका मे हनुमानजी ने भगवान राम की कथा सुनाई तो उनका दुःख कम हो गया था ।कहने का तात्पर्य भगवान की कथा पर विश्वास करना चाहिए तभी फल मिलेगा । इस मौके पर पप्पू सिंह ,बादशाह बहादुर सिंह, समशेर सिंह ,रूद्र बहादुर सिंह, गंगेश सिंह, पंकज तिवारी , उदयवीर सिंह, लालबहादुर यादव, प्रभूनाथ , गिरजाशरण सिंह , तेजबली सिंह, बी के सिह ,राजेश्वर सिंह ,शिवकुमार सिंह, कृष्ण सिंह, राजा राम सहित काफी संख्या मे श्रोता मौजूद रहे ।
———————————————————————————————-
छानबे। ग्राम पाली मे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य राजेशनारायण तिवारी ने फीता काट कर व खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया ।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहाँ प्रतिभा निकल कर बाहर आती है वहीं शारिरिक विकास अपनत्व भाईचारा को बढावा मिता है ।खेलकूद से बच्चों को भी सीख मिलती है ।स्व गौरीशंकर तिवारी के स्मृति मे आयोजित राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता मे पहला मैच चेहरा व गोगांव के बीच खेला गया जिसमे चेहरा ने जीत दर्ज किया ।चेहरा की टीम ने पहले सेट मे 25अंक चेहरा तथा—15–अंक गोगांव को मिला ।दूसरे सेट मे भी चेहरा की टीम ने —25-अंक बनाया और गोगांव–16–अंक पर ही रह गई ।चेहरा की टीम दोनो सेट जीत कर विजयी रही इस मौके पर विजय पांडेय ,इंद्रबहादुर यादव, कमल सिंह , महेंद्र कुमार तिवारी, श्याम नारायण तिवारी, गणेश गिरी राजित ,राम तिवारी, सुरेंद्र कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार, बिडला तिवारी, टी एन शुक्ला, दया शंकर मिश्र , मंगला प्रसाद, संगमलाल मौजूद रहे ।निर्णायक की भूमिका हरीदास व बागीश द्विवेदी तथा संचालक हरिकुंवर तिवारी व बिष्णु तिवारी रहे ।