समाचारईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के...

ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत दिया दिशा निर्देश

जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 प्रभावी कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश

मीरजापुर 18 अप्रैल 2023- आगामी ईद-उल-फितर का त्यौहार चन्द्र के अनुसार दिनांक 22.04.2023 को मनाया जाना संभावित है। इस्लाम धर्मालम्बियों द्वारा रमजान के इस पवित्र माह में जनपद के विभिन्न मस्जिदों में भारी संख्या में एक साथ नमाज पढ़े जाने की परम्परा है। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जनपद के संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा

प्रबन्ध करने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाये जाने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर बिजली एवं

जलापूर्ति सहित नमाज स्थलों एवं नमाजियों के आवागमन के मार्ग पर समुचित सफाई, नमाज के समय मस्जिदों/ईदगाहों के निकट व नमाजियों के आवागमन के मार्गों पर आवारा पशुओं एवं जानवरों के स्वच्छन्द विचरण न हो इसके दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखी जाय। उन्होने अपने आदेश में कहा कि नगर क्षेत्र में इमाम बाड़ा, रामबाग, संकटमोचन,


वासलीगंज, तरकापुर, इमरती रोड, महंत शिवाला व ग्रामीण क्षेत्रों चितावनपुर (थाना को0 देहात) यानाक्षेत्र चुनार, विन्ध्याचल, अहरौरा, चील्ह जिगना आदि हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र है उक्त क्षेत्रों में विशेष सतर्कता एवं पुलिस प्रबन्ध आवश्यक है।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार, अहरौरा व नगर पंचायत कछवां अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल का दायित्व सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। अधिशासी अभियन्ता/परियोजना प्रबन्धक, जल निगम मीरजापुर (नगरीय/ग्रामीण) जलापूर्ति के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथमध्द्वितीय मीरजापुर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित किये जाने एवं अघोषित विद्युत कटौती पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। वे अपने अधीनस्थों को तद्नुसार निर्देशित करेंगे।कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा उप खण्डों में उप जिला मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट स्वविवेकानुसार तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा सकेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, मीरजापुर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं अन्य आवश्यक स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करेंगे तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित कराएंगे की आवश्यकता पड़ने पर कम से कम समय में उसका उपयोग हो सके। प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्त औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। शरारती असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों के साथ-साथ कतिपय राजनैतिक दलों, पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चैकसी बरती जाये। आवांछनीय तत्वों से निपटने के लिए उपलब्ध पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल स्थल पर पहुँचकर उत्पन्न स्थिति का निराकरण समाज के प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली जनों के सहयोग से निपुणता से किया जाये। जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 प्रभावी है जिसका कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। गम्भीर स्थिति उत्पन्न होने की दशा में पुलिस अधीक्षक व अधोहस्ताक्षरी को दूरभाष से तत्काल अवगत कराया जाये। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ लगाने हेतु आदेश निर्गत करेंगे। संबंधित मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मस्जिद ईदगाह सहित समस्त धार्मिक स्थलों पर भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि धार्मिक स्थल एवं उसके आस-पास कोई आपत्तिजनक पोस्टरध्स्लोगन न हो। समस्त मस्जिद एवं ईदगाह की जाँच फजर नमाज के पूर्व सुनिश्चित की जाएगी इसी प्रकार समस्त मंदिरों की जाँच प्रातः काल 05ः00 बजे तक निश्चित रूप से कर ली जाए। सर्व संबंधित पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी अपनी टीम के साथ प्रातः काल 03ः00 बजे से कैमरा/पेंटिंग सामग्री एवं पैकेजिंग मटेरियल के साथ भ्रमणशील रहकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। सर्व संबंधित क्षेत्राधिकारी, मीरजापुर दिनांक 22.04.2023 को प्रातः काल में होने वाली नमाज (शहरी वफजर नमाज) के पूर्व समस्त व्यवस्थाओं के चुस्त दुरुस्त होने की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। सर्व संबंधित क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी शान्ति समिति के सदस्यों, धर्म गुरुओं एवं सभ्रांत व्यक्तियों का मो0नं0 अपने पास रखेंगे तथा उनसे संवाद एवं समन्वय स्थापित कर पूरी संवेदनशीलता के साथ सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक प्रबन्ध/कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 21.04.2023 को अलबिदा नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए भ्रमणशील रहकर दिनांक 21.04.2023 को अंतिम जुमा की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जन सामान्य की सुविधाओं एवं आवागमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर यह सुनिश्चित करेंगे कि सार्वजनिक स्थलों एवं सड़क पर नमाज अदा न हो इस संबंध में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध कार्यवाही अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।अग्निशमन अधिकारी, मीरजापुर अपने सयंत्रों को चुस्त-दुरूस्त एवं सम्पूर्ण तैयारी हालत में रखना सुनिश्चि करेंगे, जिससे आपात परिस्थितियों में उसका उपयोग कम से कम समय में हो सके।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश के तहत यह भी कहा कि दिनांक 22.04.2023 को परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया भी पड़ रही है जिसे हिन्दू सम्प्रदाय के लोगों द्वारा बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। परशुराम जयन्ती के अवसर पर कतिपय हिन्दू संगठनों द्वारा शोभा यात्रा एवं जुलूस का आयोजन भी किया जा सकता है। अतः दिनांक 22.04.2023 को जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता आवश्यक है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे। ईद-उल फितर का त्यौहार के अवसर पर नमाजियो द्वारा प्रातः 08.00 बजे से 11.00 बजे तक सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है। मौके पर शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट यथा-नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा, तहसीलदार सदर अरूण गिरी रतनगंज थाना कोतवाली कटरा, उप जिलाधिकारी न्यायिक चुनार विजय नारायण सिंह बंसत इण्टर कालेज नारघाट स्थित मस्जिद थाना कोतवाली कटरा, भूमि संरक्षण अधिकारी जीत लालगुप्ता मकरीखोह थाना कोतवाली कटरा, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह वासलीगंज थाना कोतवाली शहर, जिला आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल आर्यकन्या पाठशाला इण्टर कालेज थाना कोतवाली शहर, प्रभारी जि0रो0स0अ0 ओम जी गुप्ता, डिप्टी आर0एम0ओ0 धंनजय सिंह तरकापुर थाना कोतवाली शहर, सहायक जि0रो0स0अ0 विवेक साहू रमईपट्टी थाना कोतवाली की ड्यूटी लगायी जाती है। दिनांक 22.04.2023 को ईल-उल-फितर, परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीय त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 19 अप्रैल 2023 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधोहस्ताक्षरी द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जाती हैं। सर्व सम्बन्धित बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं