MIRZAPUR- छानबे क्षेत्र में ईद के पर्व पर सुबह साढ़े सात बजे विजयपुर वासियो ने ईदगाह पर पहुँच कर ईद की नमाज अदा की इस मौके पर बिजयपुर में शांति व्यवस्था हेतु चौकी प्रभारी गैपुरा जय शंकर यादव अपने मय दल ब ल के साथ चक्रमड़ करते रहे ।वहाँ पर पुलिस के अलावा एक सेक्सन पी ए सी के जवान भी चक्रमड़ करते रहे ।ईदगाह के अलावा विजयपुर में अन्य चार पाँच जगहों पर नमाज अदा की गई | इसी तरह मिसिरपुर बिहसडा, सेमरी ,जिगना , जरैला, खम्हरिया कला, नीबी गहरवार, रैपुरी, गोंड़सर, बिजरकला ,अकोढ़ी, बिरोहि आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दिए ।
ईद का त्योहार सकुशल सम्प्पन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5