समाचारई पुलिस के एन्टी रोमियो टूल किया गया लान्च-राजेश अग्रवाल

ई पुलिस के एन्टी रोमियो टूल किया गया लान्च-राजेश अग्रवाल

मन्त्री वित्त विभाग राजेश अग्रवाल द्वारा स्मार्ट ई पुलिस के एन्टी रोमियो टूल किया गया लान्च
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में स्मार्ट ई टच कम्पनी के वेब डेवलपर निशान्त पाण्डेय द्वारा विकसित स्मार्ट ई पुलिस एप पर एक नये टूल *एन्टी रोमियो टूल* आज दिनांक-10-02-2018 को राजेश अग्रवाल, मा0मंत्री वित्त विभाग उ0प्र0 द्वारा लान्च किया गया। मन्त्री ने टूल को लान्च करते हुये इसकी विशेषतायें भी बतायी। इस टूल की सहायता से जनपद के प्रत्येक आरक्षी एण्टी रोमियो काप के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके लिये आरक्षियों को अपने मोबाईल पर स्मार्ट ई पुलिस एप के एन्टी रोमियो टूल का उपयोग करना होगा। इस टूल की सहायता से जनपद के प्रत्येक पुलिसकर्मी रोमियो को चिन्हित कर सकेंगे तथा उनका विवरण एक बार इस टूल पर अपलोड करने से स्वतः ही सुरक्षित हो जाता है, जिसको कभी भी आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग किया जा सकता है। इस टूल की विशेषता है कि एक बार से अधिक बार रोमियो के रूप में चिन्हित किये जाने वाले लोगों पर टूल द्वारा स्वतः ही कड़ी निगरानी की जाती है। साथ ही इसमें पावर एन्जेल के आप्शन को बढ़ाया गया है, जिससे इस टूल का उपयोग पावर एन्जेल के द्वारा नारी सुरक्षा के क्रम में किया जा सकता है। स्मार्ट ई पुलिस एप पर विकसित एन्टी रोमियो टूल के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि इस टूल्स के माध्यम से थाना प्रभारी अपने कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की मानिटरिंग भी कर सकते हैं। किसी आरक्षी द्वारा रोमियो चिन्हित किये गये को थाना प्रभारी अनुमति प्रदान करेंगे तभी वह रोमियो चिन्हित होगा। इसके लिये थाना प्रभारियों को 03 दिवस का समय मिलेगा। यदि 03 दिवस में थाना प्रभारी द्वारा चिन्हित रोमियो के बारे में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महोदय के पास स्वतः ही चली जायेगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यह टूल नारी सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियों को पावरफुल बनाता है तथा इसका प्रयोग काफी आसान है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं