समाचारई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 द्वारा चेकिंग एवं डी0ई0ओ0 द्वारा बूथो पर भ्रमण कर की जाये...

ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 द्वारा चेकिंग एवं डी0ई0ओ0 द्वारा बूथो पर भ्रमण कर की जाये सुपर चेकिंग



निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो के विभिन्न बिन्दुओ पर प्रगति की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

मीरजापुर 22 नवम्बर 2021- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम का मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज मण्डल के तीनो जिलो के जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि कुल प्राप्त फार्म-6, 7, 8 एवं 8ए फार्माे की स्थिति के बारे में अपर जिलाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करे तथा उनके डिजिटाइजेशन के प्रगति को बढ़ाने के लिये प्रयास करें। उन्होने जेण्डररेशियो का मानक के अनुसार बढ़ाने का भी निर्देश दिया। जनपद सोनभद्र व भदोही में जेण्डररेशियो की प्रगति बढ़ाने का निर्देश देते हुये कहा कि तीनो जनपदों में आगामी 30 नवम्बर 2021 तक जेण्डररेशियो मानक के अनुसार प्रगति लाते हुये अवगत करायें। जनपद सोनभद्र में ई0पी0 रेशियो कम है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होने सभी ए0ई0आर0ओ0 को सक्रिय करने का निर्देश देते हुये कहा कि फार्मो की चेकिंग सही ढंग से की जाय। 18 से 19 वर्ष आयु के लोगो के द्वारा भरे गये फार्माे का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन किया जाय तथा लम्बित फार्मो का सत्यापन कर फीडिंग कराने पर विशेष बल दिया गया। उन्होने ने सभी अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारियो से कहा कि बी0एल0ओ0 के द्वारा जो फार्म जाॅच कर ई0आर0ओ0 को अग्रसारित किया गया है उन फार्माे का निस्तारण में तेजी लाया जाय तथा बी0एल0ओ0 द्वारा प्राप्त फार्माे को ई0आर0ओ0 नेट पर समय से डिजिटाइजेशन करं अग्रसारित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 10 प्रतिशत तथा डी0ई0ओ0 दो फेज में चेकिंग की जानी है प्रथम व द्वितीय फेज में 50 फार्मो की सुपर चेकिंग भी किया जाना है जिसे समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। मण्डलायुक्त ने गरूण एप के माध्यम से तीनो प्रकार ए0एम0एफ0/फोटो अपलोड करने पर बल दिया। समीक्षा के दौरान कहा कि वोटर हेल्पलाइन की स्थिति के बारे में समय समय पर परीक्षण कर देखा जाय कि वोटर हेल्पलाइन कार्य कर रहा है अथवा नही यदि इस प्रकार की समस्या हो तो उसे दूर कराया जाय। अब तक भरे गये आनलाइन फार्मो की स्थिति के बारे में भी समीक्षा की गयी। उन्होने सभी से कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदेाही आर्याका अखौरी, जिलाधिकारी सोनभद्र टी0के0 शिबु, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भदोही एवं नगर मजिस्ट्रेट मीरजपुर विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं