समाचारकॉलेज परिसर मे धरने पर बैठे छात्रों का धरना समाप्त

कॉलेज परिसर मे धरने पर बैठे छात्रों का धरना समाप्त


उच्च न्यायालय मे विचाराधीन याचिका हेतु कॉलेज परिसर मे धरने पर बैठे छात्रों का धरना समाप्त
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल के आयुर्वेद 2018 बैच के छात्रों का प्रकरण जो कि प्रकरण मा. उच्च न्यायालय मे विचारधीन है के मद्देनजर छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर मे बिना पूर्व अनुमति एवं नियमों का पालन करते हुए असंवैधानिक तरीके से धारना प्रदर्शन प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसडीएम रोशनी यादव, तहसीलदार अरुण कुमार गिरी, एसओ, एसएचओ गोपाल जी द्वारा छात्रों एवं कॉलेज प्रबंधन के साथ उच्चस्तरीय वार्ता की गई। वार्ता के उपरांत एसडीएम द्वारा प्रबंध तंत्र को ये निर्देशित किया गया कि मा. उच्च न्यायालय मे छात्रों के लगे केस के संदर्भ मे कॉलेज प्रबंधन ये लिख कर देगा कि छात्रों द्वारा किसी अन्य विद्यालय मे स्थानांतरण लेने पर कोई आपत्ति नहीं है। एसडीएम के निर्देशानुसार प्रबंधन द्वारा अन्य पाठ्यक्रमों मे अध्यंरत्न लगभग 400 छात्र छात्राओं के पठन पाठन मे हो रही हानि को ध्यान मे रखते हुए छात्रों के हित मे अनापत्ति पत्र जारी कर 2018 बैच के छात्रों को दिया गया, जिसकी एक प्रति एसदीएम को दे दी गई है एवं एक प्रति मा. उच्च न्यायालय मे प्रेषित की जा रही है। अनापत्ति पत्र प्राप्ति के पश्चात छात्रों ने प्रांगण मे जारी धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। उक्त जानकारी संजीव शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं