समाचारउत्तर प्रदेश की सत्ता बदल गई फिजा बदलने में समय लगेगा --...

उत्तर प्रदेश की सत्ता बदल गई फिजा बदलने में समय लगेगा — सूरज सेठ

उत्तर प्रदेश की सत्ता बदल गई फिजा बदलने में समय लगेगा ऐसा मानना है सूरज का सूरज सेठ का कहना है की उनकी गाड़ी पिकअप टाटा की जिसका नंबर उप्६३/०१७९ जो दिनांक २/4 /2017 को लगभग ढाई बजे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बस की चपेट में आ जाने से पिकअप टाटा 207 बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया उसमे बैठा कृष्ण कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी संत नगर रामपुर अतरी थाना लालगंज जिला मिर्जापुर का रहने वाला है जो गंभीर रूप से घायल हो गया उसे भारत हॉस्पिटल इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है जब इस बात की जानकारी भदोही जिला के औराई थाना क्षेत्र के प्रभारी को दी गई तो उन्होंने मुकदमा लिखने से से मना कर दिया सूरज चिंतित हैं उनका कहना है की औराई की पुलिस किस कारण से मामले को पंजीकृत नहीं कर रही है, यह अपने आप में पीड़ित को और पीड़ा देने जैसा महसूस हो रहा पीड़ित ने बताया थाने पर 6 घंटे बैठने के पश्चात भी शोषण किया जा रहा है प्रार्थी ने उम्मीद जताई कि जल्दी औराई थाना प्रभारी को सद्बुद्धि आएगी |बताया गया की प्रार्थी सूरज की इस घटना के बाद भारी नुक्सान हो गया है जो पहले से ही पीड़ित हो गया हो उसके साथ थाना औराई इंस्पेक्टर से न्याय न मिलना सूरज को और विचलित कर देती है | इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक कई जगह से पैरवी करा रहा है | फिलहाल पीड़ित प्रार्थी सूरज दर-दर इस आशय से भटक रहा है कि कोई थाना प्रभारी औराई से बात करके उसका मुकदमा कायम करा सके जिससे वह अगले कानूनी कार्यवाही कर सके|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं