समाचारउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिर्जापुर वासियों की अपेक्षाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिर्जापुर वासियों की अपेक्षाएं

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज लगभग 12:25 पर टांडा फाल में होने जा रहा है लगभग 25 लाख की आबादी वाला जनपद मिर्जापुर का यह शहर ,जनपद ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आगमन पर आशा और अपेक्षा रखता है कि पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान टांडा फाल पर जाने का रास्ता अत्यंत दुर्गम है और इसके सरलीकरण के लिए सड़क मार्ग बनाया जाना नितांत आवश्यक है ।यदि सूबे के मुखिया की नजर इस सड़क पर पड़े या अधिकारीगण पड़ने दे या उनके संज्ञान में आ जाए तो टांडा फॉल पहुंचने का रास्ता अत्यंत सरल हो सकता है। बताते चलें कि लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता अत्यंत पीड़ा दाई साबित होता है उन लोगों के लिए जो टांडा फाल जाते हैं या फाल के आसपास के गांव में रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि हर घर पर स्वच्छ जल की व्यवस्था उपलब्ध कराना बहुत बड़ी बात थी जिसको मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मदद से पूरा किया जा रहा है । इस योजना से आच्छादित ग्रामीणों ने कहा कि आज आधारशिला रखा जाएगा ताकि जनपद मिर्जापुर के उन तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पेयजल की व्यवस्था अत्यंत निंदनीय थी, कष्टकारी है लोग पानी के लिए लाइन लगाते हैं या गंदा पानी पीने को मजबूर होते हैं रुका हुआ पानी पीने के लिए विवश होते हैं ऐसे लोगों को मुक्ति मिलेगी ।आज वास्तव में ऐतिहासिक दिन कहा जा सकता है जब प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार के सहयोग से हर घर में नल होगा और नलों में स्वच्छ जल पीने योग्य होगा । जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि पाइप से पेयजल अत्यंत लाभकारी योजना है जितनी भी तारीफ की जाए कम है ।सरकार की दूरदृष्टि का नतीजा है कि आज इस योजना का शिलान्यास रखा जाएगा और शीघ्र ही 2022 योजना का रूप ले लेगा और लोग घरों में ही ताजा स्वच्छ जल पीकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे समय भी बचेगा और उनकी लाइफस्टाइल भी उम्दा हो जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं