समाचारउत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ वेतन कटवाकर करेगा मदद

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ वेतन कटवाकर करेगा मदद

मिर्जापुर, वीरेंद्र गुप्ता ,
विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस संक्रमण से कई समस्याएं जन्म लेती नजर आ रही हैं ।ज्यादातर समस्याएं पलायन कर रहे मजदूरों व गैर जनपद ,व प्रदेश मैं बसे लोगों को लेकर आ रही हैं । सरकार के लाक डाउन की घोषणा के पश्चात देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने गांव स्थल वापसी के लिए परेशान हैं ।सारी यातायात व्यवस्थाएं रोक दी गई है।जबकि की सरकार के द्वारा निरंतर इस बात पर जोर दिया जा रहा है जो जहां है वहीं रहे सरकार उसकी पूरी मदद करेगी ।इसके बावजूद लोगों में पलायन देखा जा रहा है ।इस दौरान समस्त खाद्य पदार्थों की दुकानें बंद होने के चलते पलायन कर रहे लोगों में रुकने और खाने की दिक्कत आ रही है। समस्या देखते हुए मानवीय आधार पर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जिला अधिकारी ने पत्र लिखकर मांग किया है कि उनकी 1 दिन की वेतन को काटकर ऐसे लोगों की मदद में लगाया जाए ताकि लोगों की मदद हो सके पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण सरकार द्वारा लोगों को लाभान्वित करने हेतु दी जा रही आर्थिक मदद में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के माह मार्च 2020 के वेतन से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए जाने का अनुरोध किया गया है ।उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवीय आधार पर संघ ने यह निर्णय लिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं