समाचारउत्तर प्रदेश सरकार मुफ्त में कोचिंग में शिक्षा दे रही हैं लोग...

उत्तर प्रदेश सरकार मुफ्त में कोचिंग में शिक्षा दे रही हैं लोग हो रहे हैं लाभान्वित ,मिर्जापुर



मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 22 नवम्बर 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति का बैठक आहूत की गयी। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा परीक्षा(आई0ए0एस0/पी0सी0एस0) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग/अन्य भर्ती बोर्ड/संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जे0ई0ई0/नीट/एन0डी0ए0/ सी0डी0एस0/ एस0एस0सी0 इत्यादि परीक्षाओं हेतु जनपद स्तर पर अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग का संचालन ए0एस0 जुबिली इ0का0 रमईपट्टी, मीरजापुर में किया जा रहा है। जिसके सफल संचालन के क्रम में समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श व सुझाव प्रदान किये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अगले सत्र में जिला स्तर से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रो का चयन होगा। उन्होने बताया कि भी तक कोचिंग से 03 छात्रो का चयन यू0पी0पी0पी0सी0एस0 प्री0 2021 तथा 03 छात्रो का यू0पी0पी0पी0सी0एस0 प्री0 2022में चयन हुआ। बैठक में समिति के सदस्य क्रमशः अपर-उपजिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, मुख्य-कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, डायट प्राचार्य, प्राचार्य, के0बी0पी0जी0कालेज, प्राचार्य, जी0डी0बिन्नानी पी0जी0कालेज, प्रधानाचार्य, ए0एस0जुबिली इण्टर कालेज (सदस्य सचिव) व कोर्स-कोआर्डिनेटर, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गौरव त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं