जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट््रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाये तथा उन्हें उद्योग लगाने के लिये दी जाने वाली शासकीय सुिवधायें समय से मुहैया कराया जाये। उन्होंनक कहा कि उद्योगों को बढावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री भी उद्मियों के प्रति काफी सजग है तथा मुख्यमंत्री की मंशा है कि अधिक से अधिक उद्योग जिलों में स्थापित हों। समीक्षा के दौरान निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत 12 माले काफी दिनों से लम्बित होने तथा बैठक में उपस्थित न होने पर ड््रग इस्पेक्टर का एक दिन का वेतन अदेश करने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी भदोही तथा मुख्य कोषाधिकारी भदोही को वेतन रोकने के लिये पत्र भेजने का निर्देश उपायुक्त उद्दयोग का दिया गया। इसी प्रका निदेशक फर्म सोसाइटी के अनुपस्थित होने पर उनके उच्चधिकारियों को इय आशय का पत्र भेजने का निर्देश दिया गया कि कम से कम दो दिन मण्डल मुख्यालय मीरजापुर में बैठने के लिये आदेश निर्गत करें ताकि यहां के उद्यमियों के समस्याओं का समाधान किया जा सके। ज्ञातव्य है कि ड््रग इस्पेक्टर भदोही को मीरजापुर का भी चार्ज है परन्तु बार-बारे सूचित करकने के बाद बैठकों में नही आते और न हाी कार्य में रूचि लेते है। इसी प्रकार निदेशक फर्म सोसाईटी का कार्यलय वाराणसी में है मीरजापुर का भी चर्ज उन्हीें के पास है। निवेश मित्र (एकल मेजा व्यवस्था) पर चर्चा करते हुये बताया गया कि उ0प्र0 प्रदूशण बोर्ड 17 माले लम्बित होने तथा सन्तोषपूर्ण ढंग से जबाब ने पाने पर कडी फटकार लगायी तथा लम्बित मामलों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तिपय विभागों के द्वारा प्रार्थना पत्रों निरस्त करना दिखाया गया, कहा कि जो प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाये उसका कारण सहित उल्लेख किया जाये। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के अनतर्गत बताया गया कि जनपद मीरजापुर का भोैतिक लद्वय 120 के सापेक्ष 62 ऋण आवेदनों को प्रापत कर लिया गया है, साक्षात्कार के उारानत बैकों को प्रषित किया जायेगा। एक जनपद एक उत्पाद 47 ऋण आवेदन प्राप्त किया गया है तथा प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 2019-20 में उद्योग निदेशालय द्वारा 46 भौतिक लद्वय एवं 138 लाख वित्तीय लद्वय आवंटित् किया गया है जिसके सापेक्ष 25 जून, 2019 तक आन लाइन आवेदन पत्र मांग गया हैं। इन्वेस्टर समिट के अनतर्गत सात उद्यमियों के द्वारा आवेदन किया गया है जिस पर कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर समिति में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को तत्कल कार्यवाही कर निस्तारित करायें मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा अले माह पुनः पुनः इन्सवेटर समिट का कार्यक्रम कराया जायेगा ताकि उसमें प्रगति के साथ जाया जा सके। औद्योगिक आस्थान पथरहिया में भूखण्ड आवंटन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी इस दौरा भेड पालन विभाग को आवंटित शेड खाली करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत तीन वर्षो में भेड पालन विभाग के द्वारा भेड पालन व उन इकट्ठा करने की दिशा में क्याु कार्यवाही की गयी प्रगति तीन दिन में उपलब्ध करायें यदि प्रगति शून्य या मानक के अनुसार कम पाया जाता है तो शेड निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर कारपेट व्यवसायी राजकुमार सिंह, उद्यमी मोहन लाल अग्रवाल, भोलानाथ पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चैधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।
उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाये- जिलाधिकारी अनुराग पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5