❗❗ *छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने की भट्ठियां,उपकरण बरामद 20 कुन्तल लहन किया गया नष्ट* ❗❗
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में दिनांक 17.05.17 को अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर सघन चेकिंग करायी गयी। उक्त कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्र0नि0 कोतवाली देहात, प्र0नि0महिला थाना, वरिष्ठ उप निरीक्षक पड़री, चौकी इंचार्ज चेतगंज थाना चील्ह व PAC की संयुक्त टीम बनायी गयी। बनायीं गयी संयुक्त टीम ने मिलकर एक साथ गोपनीय तरीके से अचानक थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमान पड़रा में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर दी जिससे वहां अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों में खलबली मच गई। अभियान के दौरान उक्त टीम द्वारा *06 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर 200 लीटर अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा में करीब 20 कुंतल लहन व 40 भट्टियो* को नष्ट किया गया। गिरफ्तार किये गए अपराधियों का विवरण निम्नवत है-
*(1)बाबू लाल पुत्र स्व.विहारी निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात (2) बन्नी सोनकर पुत्र विश्वनाथ निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात (3) भोला पुत्र हिंच लाल निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात (4) हिंचलाल पुत्र स्व.मुन्नीलाल निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात (5) जियो लाल पुत्र हिंचलाल निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात (6) राजेश कुमार पुत्र पप्पू सोनकर निवासी विजयपुरा,हाल पता पड़रा को0देहात मिर्ज़ापुर* को गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी संतनगर में प्रभारी चौकी संतनगर द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नेवढ़िया में मौला यादव के मकान के पीछे छिपा कर रखे गए 04 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया। मौके पर कोई अपराधी मौजूद नहीं मिला।