कल दिनांक 30.11.2019 को रात्रि 10:00 बजे करीब थाना मड़िहान क्षेत्र स्थित सुदर्शन श्री फिलिंग स्टेशन धनसीरिया के मालिक राजेश तिवारी निवासी रावटसगंज द्वारा 112 नंबर पर सूचना दिया गया कि एक सेंट्रो कार नंबर HR 55 AX 8439 में सवार 4-5 लोग आए और तेल भरवा कर पैसा नहीं दिए, विरोध करने पर सेल्समैन को मारा पीटा तथा पैसों से भरा बैग लेकर चले गए। प्राप्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन,थाना प्रभारी मड़िहान, पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच किया गया, तो पाया गया कि बच्ची सिंह पुत्र गंगेश्वर सिंह निवासी नौडीहा थाना मड़िहान अपने भाई तथा अन्य लोगों के साथ अपनी सेंट्रो गाड़ी से पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए थे। कम तेल देने को लेकर विवाद हो गया तथा बच्ची सिंह के सर पर रॉड द्वारा प्रहार करके चोटिल कर दिया गया। बच्चे सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 218/19 धारा 323, 504,506,427 भादवि बनाम राजेश त्रिपाठी पुत्र सुदर्शन त्रिपाठी प्रशांत कुमार पुत्र शिव मूरत पाठक नवीन मणि त्रिपाठी पुत्र मथुरा मणि त्रिपाठी कृपा शंकर पुत्र दीनानाथ निवासी गढ़ धनसीरिया उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
आज दिनांक 1.12.2019 को उप जिलाधिकारी मड़िहान व बाट माप निरीक्षक मिर्जापुर द्वारा उपरोक्त पेट्रोल पंप को चेक किया गया। जहां पर उसके एक नोजल पाइप खराब पाई गई। उप जिलाधिकारी मड़िहान द्वारा नोजल पाइप जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक उस नोजल पाइप को सील कराया गया।
कम तेल देने को लेकर विवाद अभियोग पंजीकृत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5