समाचारउप निदेशक पंचायती राज ने शौचायलय की ली जानकारी-MIRZAPUR

उप निदेशक पंचायती राज ने शौचायलय की ली जानकारी-MIRZAPUR

छानबे
पंचायत निदेशक परवेज आलम खान ने शनि वार को ब्लाक सभागार में स्वच्छाग्राहियों के साथ बैठक की। बैठक में शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा किया और शौचालय के मानक की जानकारी लिया। वहीं स्वच्छाग्राह निदेशक ने कहा कि जो लाभार्थी अपने से शौचालय बना लिए हैं । उनकी जांच करके भुगतान कर दिया जाए कायोंकि शासन की मंशा है कि कोई भी खुले में शौच नहीं करे। ऐसे स्थित में शौचालय का बढ़ावा देना सभी का लक्ष्य है। इस तरह की किसी प्रकार की लापरवाही शौचालय निर्माण में बाधा नहीं बनने दी जाएगी। बैठक में एडीओ पंचायत विनोद कुमार जिला कवादिनेटर बिजय प्रताप सिंह ब्लॉक क्वाडीनेटर मनीष कुमार व समस्त ग्रामपंचायत अधिकारी स्वच्छाग्राही लाभार्थी उपस्थित रहे । उप निदेशक ने लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए ।तथा ओवर हेड टैक हैंड पम्प री बोर आदि का भी विस्तृत जानकारी लिए ।ग्राम पंचायत अधिकारियों को 5 साल का कैश बुक और कार्यपूर्ति रजिस्टर बनाने का निर्देश दिए ।व ग्रामपंचायत अधिकारी से पूछा कि अगर किसी को चार्ज न मिला हो तो वह भी बताए ।जिससे कार्यपूर्ति व कैश बुक बनाने में परेशानी नहो ।और बाद में कोई यहाँ कहे कि हमे चार्ज नही मिला है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं