*थाना संतनगर से सम्बन्धित एक वीडियों वॉयरल हुआ था जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी लालगंज से जांच करायी गयी । जांच में कतिपय आरोपों के प्रमाणित होने पर दोषी पाये गये पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है । जिसमें संलिप्त
1.मु0आरक्षी-नामवर सिंह यादव , 2.मु0आरक्षी-धर्मेन्द्र सिंह को पदच्युत किया गया है तथा मु0आऱक्षी-देव प्रकाश पाण्डेय 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के विरूद्ध पदच्युत की कार्यवाही हेतु सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से पत्रचार किया गया है तथा 1.उप-निरीक्षक मनोज उपाध्याय, 2.मु0आरक्षी-उपेन्द्र सिंह ,3.मु0आरक्षी-करन सिंह यादव, 4.आरक्षी-विमलेश सिंह ,5.आरक्षी-लखन रावत ,6.आरक्षी-नागेन्द्र कुमार यादव को निलम्बित कर दिया गया है ।*