समाचारउमर ओमर वैश्य परिषद के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

उमर ओमर वैश्य परिषद के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
उमर ओमर वैश्य परिषद/ महिला परिषद और युवजन संघ मिर्जापुर के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नेशनल कन्वेंट पब्लिक स्कूल में ब्रह्मचारी हुआ स्थित पुलिस लाइन रोड पर मनाया गया।कार्यक्रम में सुमनलता अनिल कुमार राजमोहन अभिषेक आनंद कुमार रवि कुमार राज कुमार विकास राधेश्याम संजय कुमार मस्त कुमार ज्ञान शंकर गुप्ता लवकुश गुप्ता आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।महिलाओं में भी होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला ।कार्यक्रम के दौरान ममता रानी गुप्ता सुमन लता गुप्ता डॉली गुप्ता बबीता गुप्ता साधना गुप्ता पुष्प लता गुप्ता सरिता गुप्ता सुषमा गुप्ता रेखा गुप्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए आने वाला दिन मंगलमय साबित हो कामनाओं के साथ स्वजातीय बंधुओं का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि होली मिलन समारोह पिछले वर्ष नहीं बनाया जा सका था लेकिन इस वर्ष भी हम लोगों ने संपूर्ण एहतियातन सतर्कता रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया है परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज संगठित होता है समाज में एक दूसरे के प्रति भाईचारा बढ़ता है अपने परिवार अपने बच्चों अपनी माताओं बहनों के साथ इस कार्यक्रम में स्वजातीय बंधु एकत्रित होते है। समाज के लोगों को त्योहारों से सीख मिलती है बच्चों को भी त्यौहार मनाने का तरीका और सलीका सिखाया जाता है। बच्चे अपने परिवार में अपने बड़ों का आदर करें बड़े भी बच्चों से प्रेम रखें और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूर संपन्न परिवार सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की हर संभव मदद करें ऐसे संकल्प इस कार्यक्रम में लिए जाते है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी समाज के संगठन पर जोर देते हुए कहा कि समाज में कहीं भी कोई भी अगर कमजोर बंधु है तो उसका हर संभव मदद करें ।एकजुटता दिखाएं और समाज में जब तक एकजुटता नहीं रहेगा तब तक समाज मजबूत नहीं होगा ।आर्थिक दृष्टिकोण से संपूर्ण भारतवर्ष में सबसे मजबूत और बुद्धिमान माना जाने वाला इस वर्ग में आज भी और संगठित होने की आवश्यकता पर वक्ताओं द्वारा जोर दिया गया। युवजन संघ के पदाधिकारियों के द्वारा जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक शुभम कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, शोभित गुप्ता , महामंत्री विक्रम गुप्ता, कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता,संगठन मंत्री नितिन गुप्ता, संयुक्त मंत्री मनय गुप्ता और मीडिया प्रभारी तनय गुप्ता ने भी आए हुए लोगों का अबीर लगाकर स्वागत किया और सभी को ठंडाई पिलाया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं