समाचारउर्जा राज्य मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

उर्जा राज्य मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन-MIRZAPUR

मीरजापुर, 19 सितम्बर, 2019- प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज राजस्थान इंटर कालेज में राष्ट््रीय एकता अभ्यिान के अन्तर्गत लगायी गयी सेवा सप्ताह प्रदर्शनी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास योजनाओं व स्वच्छता सेवा सप्ताह पर आधारिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा संचालित लोकल्याणकारी योजनाओं के बारे में राजस्थान इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं व उपस्थित लोगों को जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सन्देश भारत प्लास्टिक मुक्त देश बनाने की दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं और अब कार्यालयों में भी प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि काफी हद तक बडे व छोटे बाजारों में प्लास्टिक के उपयोग करना बन्द किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में प्लास्टिक के बोतलों में जो पानी मिलता है वह भी बन्द होगा। कहा कि भारत सरकार के द्वारा बडी कम्पनियों को निर्देशित कर दिया गया है की वे वैकल्पिक व्यवस्था करें कुछ दिन बाद पानी प्लास्टिक की बातले बन्द हो जायेगी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे भारत स्वच्छता की तरफ आगे जा रहा है और जल्द ही प्लास्टिक पर पूर्ण पतिबन्ध कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया दिया जायेगा प्रधानमंत्री की मंशा है कि भारत प्लास्टिक मुक्त हो इसमें सभी का सहयोग अपेक्षितहै। इसके पूर्व मंत्री द्वारा छात्रों को स्वचछता के प्रति शपथ भी दिलाया गया | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर मनोज जायसवाल, नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, नितिन विश्वकर्मा के अलावा प्रधानार्चार्य राजस्थान इंटर कालेज व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं