VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 29.01.2021 को सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोकने व यातायात के नियमों का पालन के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार के आदेश के क्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक) के अन्तर्गत वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल, ड्रंक एण्ड ड्राइव और परिवहन निगम के चालक परिचालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने के संबंध में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग/ जागरूकता अभियान रोडवेज परिसर एवं रोडवेज तिराहा मीरजापुर में किया गया,इस मौके पर प्रमोद कुमार (PTO मीरजापुर), रामसागर (PTO मीरजापुर), हरीशंकर पांडेय (ARM मीरजापुर), पुष्पेन्द्र सिंह (RI TECH मीरजापुर) तथा अमरजीत सिंह चौहान (प्रभारी यातायात) द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल,नशे की हालत में वाहन चलाने एवं रोडवेज बसो के चालक परिचालको का नशे की हालत में वाहन चलाने और तेज गति से वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही की गई,और यातायात नियमो के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया गया, यातायात व्यवस्था संबंधी नियमो के बारे में अवगत कर सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालकों और रोडवेज बस के चालक परिचालकों और उपस्थित लोगो को 1. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, 2. नशे की हालत में वाहन न चलाए, 3. तेज रफ्तार से वाहन न चलाए, 4. खतरनाक तरीके से ओवरटेक न करें, 5. वीना वैद्य दस्तावेजों के वाहन न चलाए, 6. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, 7. रात्रि में वाहन चलाते समय डीपर का प्रयोग करें, 8.छमता से अधिक सवारी न बैठाए,9.लेन ड्राइविंग,10.रोंग साइड ड्राइविंग,11.बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाए,12.तेज गति से वाहन न चलाने आदि यातायात नियमों से जागरूक किया गया और यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया
उ0 प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत किया गया जागरुक -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5