समाचारएआरटीओ पर हुआ हमला रवि कांत शुक्ला हुए घायल, मिर्जापुर

एआरटीओ पर हुआ हमला रवि कांत शुक्ला हुए घायल, मिर्जापुर

*जनता की क्या मिर्जापुर में अधिकारी भी सुरक्षित नहीं, एआरटीओ पर हुआ हमला*

मिर्जापुर : जनपद में ताबड़तोड़ चालान के बीच कानून व्यवस्था की यह हालत है कि अब जिले के बड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। मौजूदा एआरटीओ रविकांत शुक्ला पर मंगलवार को हुआ हमला इसकी गवाही चीख-चीखकर दे रहा है। 15 दिन पहले ही चुनार में एक बड़ी कंपनी के सबसे बड़े अधिकारी जिबनेन्दू रथ को सरेशाम गोलियों से भून दिया गया था। जो अब वही विवेचना का विषय वस्तु बना हुआ है। मंगलवार को एआरटीओ रविकांत शुक्ला पर हमला हुआ जिसकी वजह ओवरलोड ट्रकों का चालान करना बताया जा रहा है। एआरटीओ को सख्त रुख अख्तियार करना महंगा पड़ा। उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। आहत एआरटीओ ने देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रासिंग के समीप हुए इस वाकयात की एफआईआर दर्ज कराई है।
*दूसरी बार हुआ हमला*
एआरटीओ रविकांत शुक्ला सख्त किस्म के ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना ठोंकने वाले अधिकारी पर यह दूसरा हमला है। रवि कांत शुक्ला ने बताया कि पत्थर और शीशे से उनके चेहरे पर चोट लगे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं