समाचारएक्सिस बैंक के सामने लूट कांड घटना के बाद मृतक गार्ड के...

एक्सिस बैंक के सामने लूट कांड घटना के बाद मृतक गार्ड के प्रति मानवता दिखाता छात्र बना असली हीरो

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन से लूट कांड के बाद कई तस्वीरें अब सामने आने लगी।

तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं स्कूलों और गुरुजनों के द्वारा निरंतर लोगों को यह नसीहत दी जाती रही है कि सड़क पर किसी को घायल देखें तो तत्काल उसकी मदद में लग जाए ।
गोली कांड के बाद सैकड़ो की संख्या में हिम्मत न जुटा पा रहे मौजूद रहे लोगों के बीच जहां एक छात्र अपनी साइकिल खड़ी करके घायल गार्ड के पास जाकर उसको राहत देने की हिम्मत करने के बाद आसपास के लोगों में थोड़ी हिम्मत जरूर जगी लेकिन आम लोग इस बात की चर्चा करते नजर आए कि
विद्यालयों में स्कूलों में जो बच्चों को सिखाया जाता है वह वास्तव में बच्चे करते भी है, जिसका एक जीता जागता नमूना देख हर कोई उसे छात्र की बहादुरी हिम्मत और प्रयास का सराहना करता नजर आ रहा है।
लूट कांड के बाद जय सिंह नामक गार्ड की जिला अस्पताल में मौत हो गई उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन डीआईजी मिर्जापुर आरपी सिंह के साथ वाराणसी पुलिस महानिदेशक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

*आज दिनांक 12.09.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 02 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया । कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति 1. बहादुर लाल गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष, 2. अखिलेश कुमार पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष व 3. रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना को0देहात मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये । मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये । सूचना पर तत्काल थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय मीरजापुर पहुँचाया गया जहाँ इलाज के


दौरान कैश वैन गार्ड जय सिंह को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है । मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर सहित मीरजापुर पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण मौजूद हैं । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं