समाचारएक्सीडेन्ट में मोटर साइकिल सवार मनोज की मौत

एक्सीडेन्ट में मोटर साइकिल सवार मनोज की मौत

*आज दिनांक 05.01.2021 को समय लगभग 19.00 बजे थाना मड़िहान के चौकी धौरहा अंतर्गत घोरावल से मड़िहान मार्ग पर ग्राम धुरकर के पास एक डीसीएम वाहन से मोटर साइकिल संख्या यूपी 63 यू 1792 का एक्सीडेन्ट हो गया जिससे मोटर साइकिल सवार मनोज उर्फ प्रधान पुत्र रामप्रताप उम्र लगभग 20 वर्ष व किशन पुत्र उमेश निवासीगण विसुन्दरी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र घायल हो गये सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान, चौकी प्रभारी धौरहा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलो को सीएचसी मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मनोज उर्फ प्रधान को मृत घोषित कर दिया, शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं